रायपुर। घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर जिले के सरायपाली की महिला से 23 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच भी कर रही है। मगर प्राइवेट यस बैंक इसमें सहयोग नहीं कर रहा है। दरअसल सरायपाली थाने से यस बैंक के नाम एक लेटर गया हुआ है। मगर यस बैंक द्वारा इसका जवाब नहीं दिया जा रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेन रोड सरायपाली निवासी पूनम अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल नंबर 8770010369 पर घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया था। इस मैसेज में एक लिंक दिया गया था। उसमें मैसेज करके कहा गया कि आपको रजिस्ट्रेशन के लिए 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 30 टास्क दिए जाएंगे, जिसमें मूवी को सब्सक्राइब करना होगा।
ठगों के बताए अनुसार पूनम अग्रवाल ने टास्क पूरा किया। उसके बाद उन्होंने 10 हजार रुपये अपने एक्सिस बैंक से ठगों के खाता क्रमांक 922020049876841 में जमा किए। इसी तरह पूनम अग्रवाल से अलग अलग अकाउंट नंबरों पर ठगों ने 23 लाख 11 हजार जमा करवा लिए। हर बार घर बैठे कमाई करने का झांसा दिया. अब भी पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा कि यदि 7.60 लाख रुपए और जमा करेंगे तो आपके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।
पुलिस ने यस बैंक को भेजा लेटर
सरायपाली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए यस बैंक के खाता क्रमांक 034663400000842, 001863300008372 एवं 042263300006071, 125685800000104 व 001863300006372 को होल्ड करने एवं उक्त खाता धारक का नाम व पूर्ण पता मांगा है। मगर यस बैंक द्वारा इस लेटर का कोई जवाब या पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी आज तक नहीं दी गई है।
पुलिस ने की अपील
बता दें कि इस ठगी के बाद भी ठगों के हौसले बुलंद हैं। महिला को कॉल कर अब वह 7.60 लाख रुपए जमा करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि 23 लाख 11 हजार रुपए वापस पाने हैं तो 7.60 जमा कराने होंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी अनजान लिंक या नौकरी लगाने, घर बैठे पैसे कमाने के झांसे में न आएं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर