रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है। इस बार निशाने पर शहर के चर्चित चार्टेड अकाउंटेंड है। टीम चार्टेड अकाउंटेंड सुरेंद्र जैन के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी स्थित निवास और कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि प्रदेश में मनी लॉड्रिंग, कोल स्कैम और शराब घोटाला को लेकर जहां ईडी लगातार सक्रिय है इस बीच आयकर विभाग की इस दबिश से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिल रही है कि चार्टेड अकाउंटैंड सुरेंद्र जैन का बेटा विपुल जैन और पत्नी ऋतु जैन के नाम सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई का बिजनेस है। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर किसी तरह की पुष्ट जानकारी सामने नहीं मिल सकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर