रायपुर। छत्तीसगढ़ के दाऊ कल्याण सिंह (DKS) सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अब मरीजों को स्किन बैंक की सुविधा मिलेगी। इससे बर्न केस के मरीजों को स्किन ट्रांसप्लांट की सुविधा होगी। डीकेएस हॉस्पिटल मध्य भारत का पहला ऐसा शासकीय अस्पताल है, जहां स्किन बैंक की सुविधा मिलेगी, जो बर्न मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। प्रदेश का पहला स्किन बैंक बनकर तैयार हो गया है।

दरअसल, डीकेएस हॉस्पिटल में 18 वर्ष के ऊपर आयु के लोग त्वचा दान कर सकते हैं। हालांकि, त्वचादान करने के लिए कुछ पैमाने हैं, जिनमें फिट बैठने पर ही त्वचादान किया जा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि, स्किन बैंक से बर्न मरीजों के रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी होगी। स्किन बैंक में पांच सालों तक त्वचा रखा जा सकता है। व्यक्ति की मृत्यु के छह घंटे के भीतर त्वचा दान कर सकते हैं। मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति भी दान कर सकता है। वहीं एड्स, हेपेटाइटिस B व सी, यौन संचारित रोग, त्वचा कैंसर, सक्रिय त्वचा रोग और सेफ़्टीसीमीया वाले व्यक्ति त्वचा दान नहीं कर सकता। वहीं त्वचा दान करने के लिए 8839188491 नंबर जारी किया गया है।