नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद अपनी पहली मिस्र यात्रा के लिए हुए रवाना हो गये है।
मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने तथा व्यापार एवं आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिका की बहुत विशेष यात्रा का समापन, दोनों देशों के बीच परस्पर रिश्तों की एक नई और गौरवशाली यात्रा आरंभ हुई है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान कई कार्यकमों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित विभिन्न नेताओं और व्यवसायियों से बातचीत का अवसर मिला। दोनों देश भविष्य में एक- दूसरे के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हमारे लोगों को लाभ होगा। मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।