रायपुर। द केरला स्टोरी के बाद फिल्म के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की नजर बस्तर पर है। नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर पर भी फिल्म बन रही है। इस फिल्म का नाम ‘बस्तर’ है। निर्देशक का दावा है कि जरिए बस्तर की ऐसी सच्चाई उजागर होगी, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे।

फिल्म निर्माता द्वारा ‘बस्तर’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसका टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ है। जिसमें गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को 5 अप्रैल, 2024 को यानि ठीक लोकसभा चुनाव के पहले पर्दे पर उतारने की तैयारी है।

उल्लेखनीय है कि, बस्तर क्षेत्र अरसे से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है। स्थानीय नेताओं से लेकर सुरक्षा में तैनात जवानों पर आए दिन अटैक होते रहते हैं। विपुल अमृतलाल शाह अपनी फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में आंखें, हॉलीडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, “द केरल स्टोरी” जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर