रायपुर। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं को दौरा जारी है। बता दें इससे पहले 22 जून को दुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर आए थे।

अब 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 1 जुलाई को कांकेर जिले में एक सभा को संबोधित करने आने वाले हैं।

वहीं अब 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर के दौर पर आने वाले हैं। यहां आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 1 जुलाई को कांकेर में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

भाजपा के तमाम दिग्गज महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि भाजपा ने देशभर में 30 मई से महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया था। जो कि 30 जून तक चलने वाला है। इसी कड़ी में चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने इस अभियान के लिए बड़ी रणनीति बनाई हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर