टीआरपी डेस्क

बीजापुर। नक्सलियों के बासागुड़ा LOS कमांडर और नेन्द्रा RPC अध्यक्ष ने अलग-अलग खातों में जमा करने दिए थे कुल 9 लाख रुपये, 1 लाख 20 हजार रुपये ICICI बैंक में जमा किया जा चुका था। जानकारी के मुताबिक, आवापल्ली पुलिस और CRPF 229 बटालियन के जवानों ने 2-2 हजार रुपयों के नोटों के बंडलों के साथ नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

नक्सलियों के बासागुड़ा LOS कमांडर और नेन्द्रा RPC अध्यक्ष ने अलग-अलग खातों में जमा करने दिए थे कुल 9 लाख रुपये, 1 लाख 20 हजार रुपये ICICI बैंक में किया जा चुका था जमा। दो हजार रुपये के नोट बंदी के बाद अब तक नक्सलियों के पैसों के साथ तीन नक्सल सहयोगियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। नगद पैसों के साथ पकड़े गए नक्सल सहयोगी का नाम महेश बाड़से बताया गया है।