टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ इन दिनों ED का ठिकाना बना हुआ है। प्रदेश में नेता, अधिकारी, कारोबारी बस इसी सोच में रहते हैं कि ED अब किसे अपने निशाने पर लेने वाली है।

इस बीच दुर्ग के कारोबारी से 2 करोड़ की लूट हुई है। बता दें कि लूटेरों ने खुद को ED अफसर बताकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि दुर्ग के कारोबारी विनित गुप्ता से दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। वह भी सिर्फ 2 मिनट के अंदर।

इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कारोबारी के दफ्तर में पांच लोग आते दिखते हैं और फिर 2 मिनट के भीतर 2 करोड़ रुपये अलग-अलग बैग में भरकर ले जाते दिखाई दिए।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह घटना मोहननगर थाने की है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीमें बनायी गई और अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक राइस मिलर्स के गैंग के ही एक व्यक्ति ने किसी बिजनेस का डील किया था, जिसे लेकर कारोबारी ने 2 करोड़ रुपये बैंक से निकलवाये थे। इस बीच लूटेरों को इसकी सूचना दे दी गयी और फिर एक ब्लैक रंग की स्कार्पियो में 5 लोग पहुंचे और फिर कारोबारी को स्कार्पियो में बैठाया और रकम साथ लेकर भाग निकले।

राजनांदगांव ले जाकर कारोबारी को बीच रास्ते गाड़ी से उन बदमाशों ने फेंक दिया और फिर महाराष्ट्र की तरफ भाग निकले। टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने फर्जी ईडी टीम को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों से पुलिस ने रकम भी किए बरामद कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर