BJP's Election Roar In Bilaspur -भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा- राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार, इसे घर बैठाना जरूरी है
BJP's Election Roar In Bilaspur -भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा- राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार, इसे घर बैठाना जरूरी है

टीआरपी डेस्क

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर के फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की दिल खोलकर तारीफ़ की तो वहीँ प्रदेश की भूपेश सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार का बादशाह बताते हुए उनकी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल में भारत के विकास की तस्वीर के साथ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के साढ़े 4 साल की तस्वीर भी पेश की।

उन्होंने कहा कि आज जब मैं बिलासपुर आया तो यहां की यादें ताजा हो गई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ की हालत बहुत खराब थी। छत्तीसगढ़ के पहले ही चुनाव में भाजपा की सरकार बनी और 15 साल में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ का विकास किया। पिछले साढे 4 साल से कांग्रेस की सरकार है और छत्तीसगढ़ फिर से दुर्दशा का शिकार हो गया है। भ्रष्टाचार की जकड़ में है। केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ का विकास कर रही है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है

भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने देश के लोगों को कोरोना के 220 लाख डोज मुफ्त लगाएं। पिछले 5 साल में 18 लाख करोड़ रुपए विकास पर खर्च किए गए। पूरे देश में 54 हजार किलोमीटर की सड़कें बनाई। छत्तीसगढ़ में भी नेशनल हाईवे बनकर तैयार हुआ है। देश में 23 वंदे भारत ट्रेन चलाई। बिलासपुर से नागपुर वंदे भारत ट्रेन दी। 9 साल पहले 1 दिन में केवल 5 किलोमीटर नेशनल हाईवे सड़क बनती थी। रेल पटरियां 9 साल पहले 12 किलोमीटर बिछाई जाती थी। आज 29 किलोमीटर बिछाई जा रही है। मोदी जी ने 9 साल में देश का कायाकल्प कर दिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जनता को मुफ्त चावल दिया। भारत की गरीबी 22 फीसदी से घटकर 10 फीसदी से भी कम रह गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 12 करोड मकान बनाए। 1993 में 1 पंचायत में साल में इंदिरा आवास योजना में एक मकान बनता था। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंदी आई तो आर्थिक समस्या खड़ी हुई उसके बावजूद भी सिर्फ भारत है जिसकी जीडीपी बढ़ी। सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। दुनिया के संपन्न और बड़े देशों के मुकाबले भारत में महंगाई की दर काफी कम है।

भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को मेडिकल कॉलेज, तकनीकी संस्थान दिए। गांव गांव को सड़क दी है। रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर दिया। इससे छत्तीसगढ़ में विकास होगा। छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट का विकास किया। छत्तीसगढ़ पर मोदी जी का कितना ध्यान है यह किसी को भूलना नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी यही स्थिति थी। छत्तीसगढ़ में 35 लाख महिलाओं को सम्मान दिया। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को 5 लाख तक के इलाज की आयुष्मान योजना देश को दी। साढ़े 36 लाख परिवार छत्तीसगढ़ के हैं जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है। महिलाएं तीन किलोमीटर पानी लेने के लिए जाया करती थीं। मोदी जी ने घर घर में पानी पहुंचा दिया है। किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच जाती है। कोई भी बिचोलिया नहीं। सीधे किसान के खाते में पैसा जाता है।

श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कोई काम नहीं करते। सिर्फ भ्रष्टाचार करते हैं। भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं। छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। इन्होंने योजनाओं के नाम बदल कर एक परिवार के नाम पर कर दिए। कोयला घोटाला किया है कि नहीं, शराब घोटाला किया है कि नहीं, कोयले पर 25 रुपये प्रति टन वसूली की है कि नहीं, इनकी जगह जेल में है कि नहीं, सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी जेल में है कि नहीं, मतलब है कि दाल में सब काला है। बिना परमिशन के रेत बाहर जा रहा है कि नहीं, 68000 टन चावल गायब हो गया। उसको पकड़ो जो यह चावल गायब कराता है। यह घोटाले की सरकार है। ऐसे भ्रष्टाचारियों को घर बैठाना है। यह जरूरी है। बहू बेटियों को बचाना जरूरी है। छत्तीसगढ़ के गरीबों को बचाना जरूरी है। छत्तीसगढ़ के किसानों को बचाना जरूरी है। छत्तीसगढ़ के नौजवानों को बचाना जरूरी है। आप इस सरकार को बदलो, बाकी सब हम देख लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर अरूण साव, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, केंद्र सरकार में मंत्री रेणुका सिंह,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक,सांसद गोमती साय, सरोज पांडे ,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विधायक पुन्नुलाल मोहले, ननकीराम कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सव्वनी, विधायक सौरभ सिंह, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव सह प्रभारी अनुराग सिंह देव, विधायक कृष्णा मूर्ति बांधी,रजनीश सिंह, ओपी चौधरी ,लखन देवांगन,निर्मल सिन्हा,रवि भगत,लखलाल साहू मोतीलाल साहू,इंद्रजीत सिंह,हर्षिता पांडे,रामदेव कुमावत,शैलेश पाठक,कन्हैया राठौर माजूद रहे