टीआरपी डेस्क
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में CM भूपेश बघेल की प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी शैलजा, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ आवश्यक बैठक जारी है। चुनावी मुद्दों को लेकर यूं अचानक प्रदेश के तीनों अहम् नेताओं की इस बैठक की खबर मिडिया में आते ही कयासों का बाजार गरमा गया है। हालांकि बैठक सीएम हाऊस में चल रही हैं।
बैठक कांग्रेस की चुनावी रणनीति के तहत बूथ चलो अभियान के बाद अगली चुनावी योजना को लेकर है। चुनावी से जुड़े विषयों को लेकर चल रही बैठक की वजह से कुमारी सेलजा की रवानगी भी टल गई है, वो अब शनिवार को दिल्ली जाएंगी।
कांग्रेस बूथ चलो अभियान चला रही है। जहां माइक्रो बूथ मैनेजमेंट के तहत पार्टी के दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर, कुमारी सेलजा कोटा और मोहन मरकाम बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। थके मांदे होने के बाद अचानक इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ संग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक और चर्चा ने सभी का ध्यान खींच लिया है।