टीआरपी डेस्क। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 22 जिंदा और 1 खाली कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। महिला को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि यह जानकारी आज दिल्ली पुलिस ने दी है।

उन्होंने कहा, ‘अकासा एयर की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रही महिला यात्री यशी सिंह को कल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 22 जिंदा और 1 खाली कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया।’
पुलिस ने बताया, ‘महिला के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शस्त्र अधिनियम की धारा-25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी।’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर