रायपुर। खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का चलन देश के किसानों के बीच बढ़ा है। कुछ किसान खुद ड्रोन खरीदकर इसके जरिए अपने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। मगर छत्तीसगढ़ का एक किसान ऐसा भी है जो कीटनाशक के छिड़काव और खेतों की देखभाल के लिए 7 करोड़ खर्च कर हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहा है।
बता दें इस किसान का नाम राजाराम त्रिपाठी है। जो कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के रहने वाले हैं। बता दें किसान राजाराम अपने 1000 एकड़ के खेतों में दवाओं के छिड़काव, खेतों की निगरानी और अन्य कृषि कार्यों के लिए 7 करोड़ रपुए का हेली कॉप्टर खरीद रहे हैं।
हॉलैंड की रॉबिन्सन कंपनी का आर-44 मॉडल (चार सीट वाला) हेलीकॉप्टर भी राजाराम ने बुक कर दिया है। इसे कीटनाशकों के छिड़काव और अन्य कृषि कार्यों के लिए तैयार किया जा रहा है।
हाल ही में किसान राजाराम ने इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा किया था। उन्होंने उर्वरक छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग देखा। इसे देखते हुए उन्होंने भी हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए उनके बेटे और छोटे भाई पायलट ट्रेनिंग के लिए उज्जैन स्थित एविएशन एकेडमी जाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर