टीआरपी डेस्क। सूरजपुर जिले के पर्री गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की नर्सरी में पिकनिक मनाने आए मदनपुर निवासी की मौत बकरे का मांस खाने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार पहले तो बकरे को मारा गया। फिर उसका मांस पकाने से पहले ग्रामीण ने बकरे की आंख को निकाल लिया। फिर उसे बगैर पकाए ही खाने लगा। अचानक ही ग्रामीण का दम घुटने लगा और उसके साथी देखते ही रह गए और ग्रामीण की मौत हो गई।
ग्राम मदनपुर निवासी बागर सिंह 50 वर्ष सोमवार को दिन में अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पर्री स्थित नर्सरी में पिकनिक मनाने आया था, जहां उसके साथी बकरा काट कर मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी में थे।
मांस के कटने के बाद बागर सिंह ने कटे बकरे की आंख को निकाल लिया और चबाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बकरे की आंख उसके गले में फंस गई। गले में कच्चा मांस फंस जाने से दम घुटने लगा। उसके साथ उसे नजदीक के अस्पताल ले गए मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर