पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को आर्थिक सहायता देने पर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी बहस
रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिस पर भाजपा ने पलटवार किया। भूपेश बघेल ने पोस्ट किया कि- फाइनली! लगातार प्रतिदिन आवाज़ उठाने के बाद 14वें दिन मुख्यमंत्री जी नींद से जागे और आर्थिक सहायता की घोषणा की। हालांकि यह अपर्याप्त है।

फिर भी इसके लिए आपका आभार माननीय!
देर आयद! दुरुस्त आयद!
लेकिन इन सवालों पर आपकी चुप्पी कुछ बड़ा इशारा कर रही है। इन सवालों के जवाब आप कब देंगे?
- ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को काम से पहले करोड़ों का भुगतान किसने किया?
- यह भुगतान किसके कहने पर किया गया?
- क्या इस सबके पीछे वही एक “भ्रष्ट” इंजन है जिसके विभाग में सवाल करने पर ED या मौत मिलती है?
- ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं? यदि आया था तो क्या आपसे मिला था?
भाजपा ने कहा- आपने किन लोगों का सहयोग किया, सबको पता है
इधर, बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा है कि- प्रियंका गांधी के OSD भूपेश जी आप बतौर सीएम छत्तीसगढ़ को छोड़कर कहां-कहां, किस-किस राज्य के लोगों को सहायता दे रहे थे, सबने देखा था। आज जब भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेटे स्व. मुकेश चंद्राकर के परिजनों की सहायता की तो आपके पेट में दर्द होने लगा, आप उसमें भी कमी निकालने लगे।
कैसे आदमी हो मानवता है कि नहीं? वैसे भी आपको अपने विदेशी मालिकों के चरण चुम्बन से फुर्सत मिले तो न छत्तीसगढ़ की सुझेगी।