रायपुर। आदिवासी किसान, महिला किसान, छत्तीसगढ़ियों पर भूपेश बघेल सरकार ने बिहार के अपराधी निर्णय चौधरी, विमल खेतान के पैसों के आधार पर भारत सरकार की भूमि एएसपी आकाश राव महासमुंद ने लगभग 25 लाख रुपये लेकर कब्जा कराने का प्रयास किया। जिसे किसान मोर्चा ने सारे दस्तावेज साबित किया भूमि भारत सरकार की लखीसराय के अपराधी कैसे मालिक बन बैठे साबित करे महासमुंद तुमगांव थाना।

राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा,छसपा अनिल दुबे ने आज मुख्य सचिव और डी.जी.पी. से मिलकर एफआईआर 178/22 के विवेचना में एएसपी आकाश राव की भूमिका के साथ थानेदार विनोद शर्मा,नसीरुद्दीन,शिवानंद तिवारी को अपराधी बनाने की मांग लिखित ज्ञापन देकर समस्त दस्तावेज के साथ सौंपा।डी.जी.पी.ने दिए जांच के आदेश।

प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने माननीय उच्च न्यायालय में प्रकरण 178/22 को ले जाने की, की है घोषणा,विधानसभा में आदिवासी किसान,महिला किसानों पर भूपेश सरकार भ्र्ष्टाचार आर्थिक लाभ के लिए करा रही है प्रताड़ना उठेगी मांग। साथ ही 11 जुलाई को खैरझिटी राम जानकी मंदिर में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा,नेशनल हाईवे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद में आंदोलन की रणनीति के साथ राजधानी में जेल भरो आंदोलन पर बनेगी रणनीति।

मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल दुबे, लालाराम वर्मा नया रायपुर,चेतन देवांगन पाटन, विमल ताम्रकार दुर्ग, गिरधारी सिंह साजा, महेंद्र कौशिक कवर्धा, वेगेन्द्र सोनवेर रायपुर, घनाराम साहू धमतरी, गणपति पटेल बसना, चिंतामणि सोनवेर बालोद होंगे शामिल। आंदोलनकारी सत्याग्रही किसान एवं एफआईआर में आरोपी आदिवासी किसान, महिला किसान महासमुंद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रमाण प्रस्तुत कर वर्दी बेचने वालों पर संवैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर सुक्रवार 7 जुलाई को करेंगे मुलाकात।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर