रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। ऐसी संभावना है कि राज्य सरकार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है।

इसके अलावा बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी। बता दें कि इस बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाए जा चुके हैं।
बता दें कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का वादा कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगवा चुका है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर