रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक मुख्यमंत्री निवास पर शुरू हो चुकी है। मॉनसून सत्र से पहले बुलाई गई यह बैठक कई मायनों में खास है। दरअसल इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। इसमें संविदा कर्मचारियों को नियमितिकरण के अलावा मानसून सत्र के लिए अनुपूरक बजट की मंजूरी शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मंत्रिमंडल के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेंडिया, उमेश पटेल, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर