नयी दिल्ली।  दिल्ली आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार से जुड़े धन शोधन के मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा को ईडी ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पर करीबी हैं, जो आबकारी नीति मामले में अभी जेल में बंद है।

 ईडी द्वारा इस मामले में यह 13वीं गिरफ्तारी है जिसमें उसने सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र समेत अब तक पांच आरोप पत्र दायर किये हैं। ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया गया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है।