मुंबई। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। जान्हवी कपूर ने लंदन का शेड्यूल पूरा कर लिया है। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म उलझ के सेट से कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें अपलोड कीं और कैप्शन में लिखा, ‘उलझ’ के 20 दिन पूरे हो गए। अभी 20 और जाने बाकी हैं।
जाह्नवी कपूर ने बताया कि, एक एक्टर के तौर पर मुझे फिल्म उलझ की स्क्रिप्ट देखते ही पसंद आ गई। मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर ला सकें, उलझ की स्क्रिप्ट बिल्कुल वैसी ही है। फिल्म उलझ की कहानी एक ऐसी आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके परिवार में भी देशभक्ति का जूनून सवार है। लेकिन, अपने करियर के सबसे जरूरी मोड़ पर जाह्नवी एक साजिश का शिकार हो जाती हैं और उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। सुधांशु सरिया फिल्म उलझ को निर्देशित कर रहे हैं और जंगली पिक्चर्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे।