रायपुर। रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 23 सटोरिये पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस के मुताबिक थाना अभनपुर में 200/23 धारा 365, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा से पूछताछ एवं उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऑन लाईन सट्टा का लिंक से सट्टा का संचालन करने साथ ही सट्टा के पैसों का लेन-देन का ट्रांजक्शन होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर निवासी करण सिंग घई, डोंगरगढ़ निवासी नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम के मुखिया राममूर्ति सहित अन्य व्यक्तियों का नाम बताने के साथ ही उडीसा एवं विशाखापट्टनम में बैठकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना बताया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त अलग – अलग टीमों को राजनांदगांव, विशाखापट्टनम एवं उडीसा रवाना किया गया। अलग – अलग टीम के सदस्यों द्वारा राजनांदगांव, विशाखापट्टनम एवं उडीसा पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी व रेड कार्यवाही करते हुए जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम से श्रीराम मूर्ति, विश्व ऊर्फ रिंकू पंचाल, मोहन लाल सैनी, विष्णुजीत कुमार, पमिडी नरेश एवं विपिन शर्मा तथा उडीसा से फलस्वरूप पारक, सुनील सेवा, मुकेश सोनव, भारत साहू, प्रभात साहू, गोपाल सिंह गडिया, राकेश गडिया, अजय सिंह, विपिन चंद्र, भोजराम जोगी, सुरेन्द्र कुमार, सौरभ शुक्ला, पंकज साहू एवं शिवा अग्रवाल को पकड़ने के साथ ही रायपुर के राजेन्द्र नगर से करण सिंग घई को पकड़ा गया।

सभी आरोपियों द्वारा रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। जिस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाईल फोन, 4 नग बैंक पासबुक, 4 नग चेक बुक, 8 नग ए.टी.एम. कार्ड, 01 नग वाई-फाई राउटर, 1 नग कैल्क्यूलेटर तथा करोड़ो रूपये के सट्टा का हिसाब-किताब का 4 नग रजिस्टर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 7, 8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों द्वारा रकम लेने-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले 150 बैंक खातों में करोड़ो रूपये का लेन-देन किया गया है तथा खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रूपये को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर