हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले बारिश के पानी से भर गए हैं। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। भारी बारिश के बीच ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवारियों से भरी बस विकासनगर के नजदीक उफनते नाले में फंस गई। रोडवेज की बस हिमालच प्रदेश से देहरादून आ रही थी। उफनते नाले की चपेट में आई बस यात्रियों के बीच हड़ंकप मच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने की कोशिश कर रहे। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं। बस को भी नाले से बाहर निकाल दिया गया है।