रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले एवं सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों द्वारा आगामी विधानसभा घेराव हेतु सघन जनसंपर्क का दौर शुरू हो चुका है। लगातार कार्यालयों पर जाकर कर्मचारियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही है। सभी कर्मचारियों का जबरदस्त समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।


मिली जानकारी के मुताबिक अनियमित कर्मचारी महासंघ 18 जुलाई को विधानसभा घेराव करेंगे। महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने बताया कि महासंघ को अभी तक 41 संगठनों के 256000 कर्मचारियों का लिखित समर्थन प्राप्त हो चुका है। सभी अपनी जायज मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के जन घोषणापत्र के वादों को पूरा करवाने हेतु बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर के धरना स्थल पहुंचकर विधानसभा घेराव करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक 41 संगठन का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है अभी लगातार अनेक संघठनो का समर्थन हमें मिल रहा हाई आगामी 18] 19] 20 ,oa 21 जुलाई 2023 के विधानसभा घेराव और आन्दोलन में काम बंद कलम बंद मोबाइल बंद करेंगे।