जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित तीन कॉलेजों के नाम बदले जा सकते हैं। इन कॉलेजों का नाम बदलकर आदिसवासी जाननायकों के नाम से रखा जा सकता है। दरअसल, मंगलवार को शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में 46वीं कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बस्तर के 3 कॉलेजों के नाम बदले जाने पर चर्चा की गई। इन कॉलेजों का नाम आदिसवासी जाननायकों के नाम से रखे जाने पर चर्चा हुई।

इनके नामों पर हुई चर्चा

बकावंड कॉलेज का नाम वीर योद्धा जकरकन भतरा। तोकापाल कॉलेज का नाम शहीद हरचंद नाईक। वहीं, कुआकोंडा कॉलेज का नाम कवासी रोडा पेद्दा के नाम पर रखा जा सकता है। बता दें कि, इसको लेकर आदिवासी समाज की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिस पर आज चर्चा की गई है।