रायपुर : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के यूथ कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान भूपेश है तो भरोसा है (डोर टू डोर अभियान) की शुरुआत की गई। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए काम किया है। युवा, मजदूर, आदिवासी, किसान सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है। सरकार की इन योजनाओं को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। करीब 50 लाख लोगों तक इस योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कैंपेन भी चलाया जायेगा। वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन की फीडबैक भी लेंगे। फॉर्म लेकर घर-घर पहुंचकर करेंगे सर्वे करेंगे। इसके लिए यूथ कांग्रेस के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा।