टीआरपी डेस्क। गरियाबंद वन मंडल और उदंती वन मंडल कार्यालय के सामान की कुर्की होगी। इस बारे में अपरजिला सत्र न्यायालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि फर्नीचर वाहन सहित कई सामानों को कुर्क किया जाएगा।

दरअसल 2013 में सड़क किनारे पौधारोपण कें तहत पौधों की सुरक्षा घेरा जाली की सप्लाई की गई थी। जिसकी कीमत 821730 /- रुपये थी। 9 जनवरी 2012 तक की अवधि में कुल 9157 कि.ग्रा. बार्बेड वायर की सप्लाई के लिए 499972/- रूपये दिए गए। मगर 5893 कि.ग्रा. बार्बेड वायर कीमत 321758 रुपए का भुगतान नही किया गया।

जिसके बाद कोर्ट में समय पर भुगतान न किए जाने के चलते 6 फीसदी ब्याज के साथ भुगतान का आदेश जारी कर दिया। इसके तहत अब सप्लायर गरियाबंद वनमंडल कार्यालय से ये सामान कब्जे में कर अपने भुगतान की भरपाई कर सकते हैं।

1. मौके पर उपलब्ध सभी टेबल व कुर्सीयां

2. मौके पर मौजूद कम्प्यूटर

3. मौके पर उपलब्ध सभी अलमारी

4. मौके पर मौजूद वाहन

5. मौके पर मौजूद अन्य चल संपत्ति

6. मौके पर मौजूद नगद रकम

बता दें कि ब्याज समेत भुगतान की राशि वर्तमान में 34 लाख एक हजार रुपए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर