रायपुर। बिलासपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आई फ्लू से 100 छात्र-छत्राएं संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर बच्चों की जांच में जुट गया है।

इनती बड़ी संख्या में बच्चों की आंखों में संक्रमण कैसे फैला इस कारण की भी जांच की जा रही है। डॉक्टरों ने हॉस्टल प्रबंधन को साफ पानी के साथ साफ कपड़े और बिस्तर के इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। बैक्टेरिया, वायरस, फंगस के संपर्क में आने से बच्चों के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर