Indian Stock Market Closing : बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र मे एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर जाकर क्लोज हुआ है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में करीब 700 अंकों की तेजी देखी गई। जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स 529 अंकों के उछाल के साथ 66,590 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 अंकों के उछाल के साथ 19,711 अंकों पर बंद हुआ है।

सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनैंशिल स्टॉक्स में तेजी रही है. बैंक निफ्टी 1.41 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. निफ्टी आईटी 0.31 फीसदी, फार्मा 0.77 फीसदी के अलावा मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए। स्मॉल कैप और मिड कैप सेक्टर स्टॉक्स में भी शानदार तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ 12 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए।

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में एसबीआई 2.81 फीसदी, विप्रो 2.54 फीसदी, रिलायंस 2.10 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.07 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.45 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.24 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। गिरने वाले स्टॉक्स में टाटामोटर्स 1.02 फीसदी, भारती एयरटेल 0.89 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.70 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

मार्केट कैप में उछाल
शेयर बाजार में शानदार तेजी की बदौलत बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 303 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा। आज कारोबार खत्म होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.88 लाख करोड़ रुपये रहा है।