ADR Report: छत्तीसगढ़ में 24 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। 90 विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या 22 है। जबकि 13 प्रतिशत यानी 12 विधायकों के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज है। ये तथ्य सामने आए हैं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट 2023 में।

जानें छत्तीसगढ़ के विधायकों की डिटेल
इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में देशभर के 44 प्रतिशत विधायक दागी, दिल्ली में 53 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर केस दर्ज है। एडीआर राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है। विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
महिला प्रतिनिधित्व के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। एडीआर की रिपोर्ट में एक बार फिर साबित हुआ है। यहां 18 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। कांग्रेस सरकार आने के बाद अब तक पांच उपचुनाव हो चुके हैं। इनमें तीन उपचुनावों में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मौका दिया और तीनों जीती हैं।
अभी ये हैं महिला विधायक
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 90 सीट में से 13 सीटें महिलाओं ने जीत हासिल की थी। इनमें विधानसभा में अंबिका सिंहदेव (बैकुंठपुर), उत्तरी गणपत जांगड़े (सारंगढ़), रेणु जोगी (कोटा), डा. रश्मि सिंह (तखतपुर), इंदू बंजारे (पामगढ़), शकुंतला साहू (कसडोल), अनिता शर्मा (धरसींवा), डा. लक्ष्मी ध्रुव (सिहावा), रंजना साहू (धमतरी), संगीता सिन्हा (संजारी बालोद), अनिला भेड़िया (डौंडीलोहारा), ममता चंद्राकर (पंडरिया) और छन्नी साहू (खुज्जी) चुनकर पहुंची थीं। अभी तीन उपचुनाव के बाद दंतेवाड़ा में देवती कर्मा, खैरागढ़ में यशोदा वर्मा और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी समेत महिला विधायकों संख्या 16 हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ के विधायकों पर इस तरह अपराधिक मामला
अपराध विधायकों की संख्या
- हत्या का प्रयास – 1
- महिला पर अत्याचार – 1
- अन्य मामले – 20
अन्य राज्यों में इतने प्रतिशत विधायक दागी
केरल 70
बिहार 67
दिल्ली 63
महाराष्ट्र 62
तेलंगाना 61
तमिलनाडु 60
आंकड़ों से जानें प्रदेश की स्थिति
छत्तीसगढ़ के विधायकाें की औसत संपत्ति- 10,34,65,540 रुपये
छत्तीसगढ़ में अरबपति विधायक की संख्या- 1
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर