रायपुर। किसान समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद को कानूनी दर्जा देने और तुमगांंव में प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ किसान संयुक्त मोर्चा के करीब 190 लोगों को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वो विधानसभा घेराव के लिए निकले थे।

बता दें सभी को बूढ़ातालाब धरना स्थल के पास आगे बढ़ने से रोक दिया गया, और सभी को हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है कि तुमगांंव में प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन में अनिल दुबे, चेतन देवांगन सहित अन्य लोग थे।