महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेल्फी लेते समय पहाड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतक के शव को निकाल लिया गया है। मामला सरायपाली के शिशुपाल पहाड़ का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घोडाधार पहाड़ पर सेल्फी लेते समय युवक का पैर फिसल गया और वह कई फीट नीचे आ गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।