रायपुर : छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायगढ़, जांजगीर और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज चमक होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौमस विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।