टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक शख्स ने एग्जाम हॉल में घुसकर परीक्षा दे रही पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। उसने पत्नी से कहा, ‘मुझे नहीं पढ़ाना है।’ ऐसा कहकर वह एग्जाम हॉल से बाहर चला गया। जिसके बाद पत्नी परीक्षा हॉल में ही रोने लगी। मामला थाने भी पहुंचा, मगर महिला ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

बता दें कि पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा थी। मटया गांव की रहने आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम दे रही थी। शाम करीब 4.45 बजे आरती का पति मनमोहन लोधी एग्जाम हॉल में पहुंचा। उसने पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। अब इस मसले को लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर