रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा एक तरफ जहां बंद कमरे में कांग्रेसी नेताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रही थीं। इसी दौरान छत्तीसगढ़ निगम आयोगों में अध्यक्षों को रिपीट न करने की खबरों ने नेताओं की धड़कने बढ़ा दी।

जी हां सूत्रों से खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस ने निगम आयोगों में अध्यक्षों को रिपीट न किए जाने का मन बना लिया है। आज कांग्रेस भवन में कुमारी शैलजा से मिलने कई ऐसे पदाधिकारी भी आए जो निगम-मंडल में अध्यक्ष के पद पर हैं। वे उनसे रिन्यूअल की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ ली। ऐसी खबरें हैं कि अबकी बार नए चेहरों को मौका मिलेगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज 3 से 4 माह का समय ही बचा है।
इस बीच टिकट की दावेदारी करने वाले बहुत से पदाधिकारियों ने बड़े नेताओं के चक्कर काटना शुरू कर दिया है। इनमें वर्तमान विधायक और निगम मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हैं।

बता दें कि ऐसे तकरीबन 35 लोग हैं, जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है या हो गया है। इन लोगों की जगह अब चार-पांच महीने दूसरे कांग्रेसियों को मौका दिए जाने पर चर्चा हो रही है। इससे कई असंतुष्ट नेताओं को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर