रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रायपुर समेत कई जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। कई हिस्सों में हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही वर्षा से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रायपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए है। जिसके कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।

बारिश के वजह से सभी नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं गरियाबंद में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए और चिंगरा पगार झरना गए करीब एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंस गए थे। लेकिन अब हालात को काबू में कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक चिंगरा पगार झरना स्थल जाने से पहले पड़ने वाले बरसाती नाला में अचानक बाढ़ आ गई थी। पुलिस ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को बाहर निकाला। इधर राजिम, अभनपुर, चंपारण्य और नवा रायपुर में भी जमकर बादल बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल यही स्थिति बनी रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मुख्य रूप से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार हैं।