रायपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के फैसले को रद्द कर दिया है। दरअसल, राज्य के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने वाले थे। मगर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने इसे रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई बैठक में 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है। इसके बाद यह फैसला लिया गया।

बता दें कि, अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों- केंद्र के समान महंगाई भत्ता, 7वें वेतनमान में हाउस रेंट भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट, पेंशन और नियमितीकरण जैसी मांग को लेकर हड़ताल करने वाले थे। इसके साथ ही 7 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल भी किया गया था।