Modiji

नई दिल्‍ली। आगमी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले विपक्षी पार्टीियों और सत्तापक्ष के बीच घमासान तेज हो गया है। हाल ही में विपक्षी पार्टियों ने बड़ी बैठक कर विपक्षी गठबंधन का नाम यूपीए से बदल कर I-N-D-I-A रख लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन के खिलाफ बनाई गई विपक्षी पार्टियों की  I-N-D-I-A’ नामक नए गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला। भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ईस्‍ट इंडिया कंपनी जब भारत में आई थी तो उसके नाम में भी इंडिया शब्‍द था। इसी तरह इंडिया मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया आता है। केवल नाम में इंडिया रख लेने से कुछ नहीं होता। पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो लंबे समय तक विपक्ष में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने आगे कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है उनके पास कोई विजन नहीं है। हम अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को मिलकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। मौजूदा समय का विपक्ष हताश हो चुका है और लगता है की मन बना चुका है की उन्‍हें विपक्ष में ही रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी के सांसदो को सलाह दी है कि वो अपने काम पर फोकस करें। विपक्षी दलों का काम केवल विरोध करना है. उन्‍हें ऐसा करने दें।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए बना गठबंधन
बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान सभी ने एकजुट होकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लड़ने का निर्णय लिया था. विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है। इसकी फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्‍लूसिव अलायंस है। यह अबतक कांग्रेस के नेतृत्‍व में चले आ रहे यूपीए गठजोड़ से अलग है। देश में कमजोर पड़ रही कांग्रेस पार्टी अब छोटे विपक्षी दलों को बराबरी का दर्जा देते हुए उनके साथ गठबंधन करने को मजबूर है। यही वजह है कि बीजेपी इसे मजबूरी का गठबंधन बता रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net