रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब कुछ ही महीने बाकी है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न समितियों की घोषणा की है। इसमें लगभग 16 समितियों के संयोजक, सहसंयोजक और सदस्यों की लिस्ट जारी हुई है।

जारी सूची के अनुसार, चुनाव आयोग संपर्क समिति का संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता, सह संयोजक डा. विजय शंकर मिश्रा और सदस्यों में गणेश शंकर मिश्रा और आरपीएस त्यागी शामिल हैं। कंट्रोल रूम, विमान और हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति में संयोजक सुभाष राव समेत नौ सदस्यीय टीम शामिल हैं। वित्त समिति में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल संयोजक और सदस्यों में नंदन जैन और श्रीनिवास राव मद्दी शामिल हैं। क्रय समिति में पूर्व मंत्री राजेश मूणत संयोजक और सदस्यों में छगन मूंदड़ा, जगदीश बसु और ओंकर बैस शामिल हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने नेताओं को विभिन्न समितियों के आधार पर काम बांट दिया है। गौरतलब है कि 22 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं की बैठक ली थी। इसमें मिशन मोड पर चुनावी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके पहले जब शाह पांच और छह जुलाई को रायपुर आए थे, उसके बाद घोषणा पत्र समिति और आरोप पत्र समिति का गठन किया गया था।

वहीं, प्रशासकीय अनुमति समिति में मोहन पवार संयोजक और सदस्यों में उमाशंकर वर्मा और लीलाधर चंद्राकर सदस्य हैं। चुनाव के लिए कंटेंट क्रियेटर समिति के लिए संयोजक पंकज झा समेत 13 सदस्यीय टीम, मीडिया समिति के संयोजक रसिक परमार समेत 13 सदस्यीय टीम, सोशल मीडिया समिति के संयोजक प्रशांत ठाकुर समेत 15 सदस्यीय टीम, आइटी समिति के संयोजक दीपक म्हस्के समेत आठ सदस्यीय टीम, विधिक विभाग समिति के संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी समेत 18 सदस्यीय टीम, अन्य राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं का समन्वय समिति के संयोजक अशोक बजाज समेत छह सदस्यीय टीम, वाहन व्यवस्था समिति के संयोजक राेहित द्विवेदी समेत पांच सदस्यीय टीम, केंद्रीय नेताओं का प्रवास व स्वागत समिति के संयोजक लोकेश कावड़िया समेत 35 सदस्यीय टीम, सांस्कृतिक दल प्रचार समिति के संयोजक श्रीचंद सुंदरानी समेत 11 सदस्यीय टीम, प्रचार-प्रसार साहित्य निर्माण समिति के संयोजक राजेश मूणत समेत सात सदस्यीय टीम, आवास विभाग व्यवस्था समिति के संयोजक सुरेंद्र पाटनी समेत आठ सदस्यीय टीम शामिल है।