टीआरपी डेस्क। हरियाणा के नूंह में आज विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जमकर बवाल हो गया। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया।

इस घटना में दो व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नूंह जिला प्रशासन ने बाहर से अन्य जिलों से फोर्स बुलाया है, साथ ही इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी। जिसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर