स्पोर्ट्स डेस्क। आज शाम 7 बजे से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टौबेगो (पोर्ट ऑफ स्पेन) के ब्रायन लारा अकादमी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया।

भारतीय टीम पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, यदि टीम इंडिया हार जाती है, तो लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी।

बारिश की 30 फीसदी संभावना

त्रिनिदाद के मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की 30 फीसदी संभावना है। उमस रहेगी और तापमान 33 डिग्री तक होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद कहा है कि, हम प्रयोग जारी रखेंगे। पिच भी स्पिन फ्रेंडली होगी। ऐसे में भारत दूसरे वनडे की ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

भारत: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।