गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित लोगों और बच्चों ने एक स्कूल में मंगलवार सुबह ताला जड़ दिया। साथ ही शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला शासकीय नवीन प्राथमिक शाला शंकर नगर तर्रा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवीन प्राथमिक शाला तर्रा में शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। इसके चलते आज सुबह पालकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर दिया। स्कूल में शिक्षक की कमी के चलते उन्होंने यह प्रदर्शन किया। इस स्कूल में कुल 66 बच्चों में 5 कक्षाओं के लिए केवल 1 ही शिक्षक पदस्थ है। इससे आक्रोशित ग्रामीण शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।