रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खत लिखा है। उन्होंने 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का आग्रह किया है।

जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण के हालिया आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों पर 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार पड़ रहा है। साथ ही पेइंग गेस्ट और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी 12% जीएसटी देने पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर