रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज सुबह 9:09 मिनट पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी इस घटना से किसी के हताहत होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3।9 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोग्राफी के अनुसार, कोरबा में जमीन के 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप के झटके को महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि भूकंप काफी कम तीव्रता का था, लेकिन दीवारें हिलने लगी थी। कोरबा में तो धमाके की आवाज भी आई।