Cloud-burst-in-Himachals-Solan-7-people-died-6-rescued-safely-holiday-in-schools-and-colleges
Cloud-burst-in-Himachals-Solan-7-people-died-6-rescued-safely-holiday-in-schools-and-colleges

नई दिल्ली/सोलन। Cloud burst in Solan Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने के बाद कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। पानी के तेज बहाव में गाड़ियेां तिनके की तरह बह गई। बता दें कि बीते दिनों से जारी भारी बारिश के कहर को देखते हुए प्रशासन में प्रभावित इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने निर्देश दिए हैं।

Cloud burst in Solan Himachal Pradesh: भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। हिमाचल के अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।