मौसम विभाग की सच हुई भविष्यवाणी, रायपुर में झमाझम बारिश

रायपुर। हिमाचल प्रदेश और बिहार में रिकार्ड तोड़ बारिश का असर राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को हलकी धूप के बाद मौसम ने अपना रुख बदला है। आज दोपहर और शाम में झमाझम बारिश हुई जिससे में वातावरण में ठडक देखने को मिली है। आपको बता दे कि प्रदेश की मौसम विभाग दो दिन पहले से ही तेज बारिश होने का भविष्यवाणी कर रही थी। जोकि सच होते दिख रही है। इस साल छत्तीसगढ़ में अनुमान से कही अधिक बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ में 71 लोग जान गंवा चुके है व 13 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, सुक्खू को हरसंभव मदद करने की बात कही है। वही बिहार के नेपाल बॉर्डर से लगे जिले भागलपुर, मधुबनी में भी गंगा और कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रा