एशिया कप 2023 का आगाज ३० अगस्त से, पाकिस्तान करेगा मेजबानी

नईदिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है। दरअसल एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होना है। इस एशियाई टूर्नामेंट को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। मगर भारत समेत तीन टीमों ने अभी तक अपने-अपने टीम स्क्वाड का घोषणा नहीं किया है। एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जा रहा है। आंतरिक राजनितिक मसलों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद से एसीसी ने लीग स्टेज के 4 मैच पाकिस्तान में तो फाइनल समेत अन्य 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने ही अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। वहीं भारत के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान का टीम का ऐलान करना अभी बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीसीसीआई 20 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत उन प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा जो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे।

ये टीमें एशिया कप 2023 में लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।

एशिया कप 2023 लीग स्टेज ग्रुप

एशिया कप के लीग स्टेज में 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रा