FIFA World Cup 2022 : कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी दो मजेदार मैच खेले जाने वाले हैं। आज पहला मैच पहला मुकाबला गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच है। यह मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। यह मुकाबला देर रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा।

FIFA World Cup 2022 Todays Matches: ये है आज के मैच
- क्रोएशिया vs जापान – रात 8:30 बजे
- ब्राजील vs साउथ कोरिया- रात 12:30 बजे
क्रोएशिया vs जापान
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में आज पहला मैच गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच से पहले क्रोएशिया को फेवरेट माना जा रहा है लेकिन जापान भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। जापान ने ग्रुप स्टेज में जर्मनी और स्पेन जैसी टीमों को हराया है। वहीं, क्रोएशियाई टीम ग्रुप में दो मैच ड्रॉ खेले और सिर्फ कनाडा को हराने में सफल हुआ।
ब्राजील vs साउथ कोरिया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में दूसरा मैच पांच बार की चैंपियन ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ब्राजील के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार वापसी कर रहे हैं। नेमार सर्बिया के खिलाफ खेले गए मैच में चोट के चलते बाहर हो गए थे। उनकी वापसी के चलते टीम अब और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। बता दें कि ब्राजील का मुकाबला साउथ कोरिया से है जिसने लीग स्टेज में एक मैच जीता था और एक ड्रॉ खेला था जिसके बाद वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर