रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर महासमुंद जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम बघेल जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्याें की सौगात देंगे। इनमें से 71.08 करोड़ रुपए की लागत के 132 कार्याें का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत के 91 कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महासमुंद के मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

सीएम बघेल जिन कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें 2.38 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम घोंच तथा 1.72 करोड़ रुपए की लागत से भुल्का (पथियापाल) में स्थापित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, जिला अस्पताल महासमुंद में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में 30 लाख रुपए की लागत से बनाए गए ब्लड बैंक तथा 12 लाख रुपए की लागत से स्थापित हमर लैब का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 13 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से 18 गांवों के पूर्ण हो चुके पेयजल योजना के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए सड़क निर्माण की 65 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के तहत 11 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 4 उच्च स्तरीय पुल निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें से साई-सराईपाली पहुंच मार्ग में करमेल नाला पर 3.06 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, 2.90 करोड़ रुपए की लागत से बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में नैनी नाला पर निर्मित पुल, 3.24 करोड़ रुपए की लागत से गहनाखार-छिन्दपाली-लिमगां मार्ग में पुल निर्माण और 2.37 करोड़ रुपए की लागत से भुथियाडीह-कल्लूदूड़ा मार्ग के मुरमुरी नाला पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल शामिल है।

इसी तरह मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4.09 करोड़ रुपए की लागत के 3 कार्याें, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के 2.05 करोड़ रुपए की लागत के 6 कार्याें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.71 करोड़ रुपए की लागत के 17 कार्याें, वन विभाग के 3.73 रुपए की लगात के 16 कार्याें, विद्युत विभाग 4.09 करोड़ रुपए की लागत के 2 कार्याें और आयुष विभाग के 2.55 करोड़ रुपए की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बेरियर सहित नरवा विकास के कार्याें का लोकार्पण भी होगा।

नगरीय निकायों में 118.42 करोड़ रुपए की लागत के कार्याें का होगा भूमिपूजन

सीएम बघेल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रारंभ होने वाले 118.42 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। इन कार्याें में नगर पालिका सरायपाली में 40.08 करोड़ रुपए, नगर पंचायत बसना में 30.80 करोड़ रुपए, नगर पंचायत पिथौरा में 27.62 करोड़ रुपए की लागत के कार्य शामिल है। इनके अलावा ग्राम खैरा में 6.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेंड, 3.43 करोड़ रुपए की लागत से महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड, महासमुंद में 6 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन, ग्राम गांजर में 2.37 करोड़ रुपए, ग्राम शेर में 2.43 करोड़ रुपए, ग्राम पचरी में 2.29 करोड़ रुपए, ग्राम कंचनपुर में 2.59 करोड़ रुपए और ग्राम कुदारीबाहरा में 2.20 करोड़ रुपए की लागत से नए 3.15 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की स्थापना, 17.30 करोड़ रुपए की लागत से देवगांव जलाशय के नहरों और जीर्णाेंद्धार व नहर लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्याें के सुधार का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13.52 करोड़ रुपए की लागत के 20 कार्याें, महासमुंद ईमलीभाटा में 1.17 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन होगा।