हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोग बाढ़ के नुकसान से अभीतक बाहर ही नहीं आए थे कि एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 21 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बतया की गतिविधि वितरण और तीव्रता में बढ़ने की संभावना है और 24 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। विभाग के अनुसार 21 से 23 अगस्त के तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।

हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू’

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में जलक्षेत्रों और अन्य चैनलों पर अचानक बाढ़ की स्थिति बन सकती है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और पेड़ गिरने की आशंका भी जताई जा रही है।

टुरिरस्ट इन बातों का रखें ध्यान

  • रवाना होने से पहले यातायात की जाँच कर लें।
  • शासन द्वारा जारी की गई सभी यातायात नियमों का पालन करें।
  • उन क्षेत्रों में जाने से बचें,जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है।
  • मौसम विभागों की ओर से जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।
  • बरसात में नदी-नालों और झरनो में जाने से बचे।
  • पेड़ो और उसके आसपास रहने से बचें, क्योंकि बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रा