मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि, मरवाही के जंगलों में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से हथियों का दल विचरण कर रहा है। जंगल के अंदर लगातार कई घरों में हाथी तोड़फोड़ कर रहे हैं। जंगलों के अंदर के रहवासी डर के साए में जीने पर मजबूर हैं। गजराज घरों के साथ बड़ी मात्रा में फसलों को हर रोज नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, वन विभाग इन हाथियों पर नजर बनाए रखा हुआ है। स्थायी योजना के न होने से आम लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।