शिमला। शिमला में आई आपदा के बाद आज 7वें दिन भी रेस्क्यू जारी है। शिमला के समरहिल में 14 अगस्त को शिव बावड़ी में स्थित शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड हुआ था। जिसमें मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। भूस्खलन में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका थी। लेकिन अभी तक 17 शवों को मलबे से निकाला गया है और 7वें दिन भी रेस्कयू ऑपरेशन जारी है आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर पहुंचकर जायजा लेंगे। एनडीआरएफ के इंस्पैक्टर रूप शरण ने बताया कि आज शिमला में खोज और राहत बचाव अभियान का 7वां दिन है, अभी तक 17 शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य तीन लापता लोगों की तलाश की जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें मौके पर मौजूद है. लापता लोगों को भी जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा।

अभियान के तहत शव निकालने का काम जारी
दरअसल, इससे पहले 16वां शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला है और फिलहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान इस अभियान के तहत मलबे से शव निकाल रहे हैं। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. पीएल शर्मा का शव मिला था.मिली जानकारी के अनुसार यह शव भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस के जवानों को मंदिर से करीब 500 मीटर दूर नाले में मिला था जहां यह शव मिट्टी के नीचे दबा हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि प्रो. पीएल शर्मा की पत्नी का शव पहले मिल चुका था और फिलहाल बेटा अभी भी लापता है। प्रो. पीएल शर्मा के शव की पहचान उनके साले सुभाष द्वारा की गई थी जिन्होंने उनके हाथ में पहनी अंगूठी पहचानी थी।